Skip to main content

Posts

Recent posts

Cyber security in easy words - आसान शब्दों में

साइबर सिक्योरिटी को आज हम आसान शब्दों में समझते है।  साइबर सिक्योरिटी का मतलब इंटरनेट के तरफ से हमारे कंप्यूटर या मोबाइल या सर्वर पे साइबर चोर के हमले को रोकना। पहले हम समझते हैं की ये हमाला किस तरह या किस किस डोमेन पे  होता है। साइबर सिकयोरिटी को ८ भागों में बांटा गया है। और ये हैं : १. सिक्योरिटी और रिस्क मैनेजमेंट २. एसेट सिक्योरिटी ३. सिक्योरिटी आर्किटेक्चर और इंजीनियरिंग ४. कम्युनिकेशन और नेटवर्क सिक्योरिटी ५. आइडेंटिटी और एक्सेस मैनेजमेंट (IMA) ६. सिक्योरिटी असेसमेंट और टेस्टिंग ७. सिक्योरिटी ऑपरेशनस ८. सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट सिक्योरिटी